Smartphone Addiction: बच्चों से स्मार्टफोन की लत कैसे छुड़ाएं, आजमाएं ये 4 उपाय

By संदीप दाहिमा | Published: July 19, 2023 06:00 PM2023-07-19T18:00:11+5:302023-07-19T18:00:11+5:30

Next

Smartphone Addiction: आज कल हर उम्र के बच्चे स्मार्टफोन को लेकर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में ज्यादा मोबाइल फोन चलाने से सेहत पर बुरा असर हो सकता है।

ऐसे में आप बच्चे को समझाना चाहते हैं तो जब बच्चा मोबाइल फोन देख रहा होगा और आप तब उसे समझाएंगे तो वो चिढ़चिढ़ा हो जाएगा ऐसे में आप उसे बाद में अपने साथ बिठाएं और शांत तरीके से समझाने की कोशिश करें।

दूसरा बच्चे ज्यादातर अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन से सीखते हैं, ऐसे में आप सब खुद भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल जितना कम हो सके उतना करे, ऐसा करने से बच्चे पर अच्छा असर पड़ेगा।

तीसरा जितना हो सकता है अपने बच्चे से बिजी रखने की कोशिश करें, पढ़ाई से लेकर आप किसी गेम में बच्चे को बिजी रख सकते हैं।

चौथा उपाय ये है की कुछ बच्चे खाना खाते समय भी मोबाइल फोन चलाते हैं ऐसे में आप उन्हें समझाएं और खुद भी ऐसा करने से बचें, कोशिश करें की बच्चे को खाली समय में अपने पास बैठाकर अच्छी आदतें और बुरी आदतें के बारे में समझाएं।