ऑलिव ऑयल के ये 10 प्रयोग बदल देंगे पर्सनालिटी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 16, 2018 04:57 PM2018-04-16T16:57:05+5:302018-04-16T16:57:05+5:30

Next

जैतून के तेल को थोड़ा गर्म करके शैम्पू करने से ठीक पहले स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें।

फटे या सूखे होंठों में वापस नमी लाने के लिए जैतून का तेल इस्तेमाल करना चाहिए।

आंखों का मेकअप हटाने के लिए केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने की बजाय जैतून के तेल का इस्तेमाल करें।

अगर बाल रूखे, बेजान लगते हैं तो जैतून का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

बॉडी में कहीं भी रूखी त्वचा हो तो उसे ठीक करने के लिए घर पर ही जैतून के तेल से बाम बनाएं।

अगर शेविंग क्रीम अचानक खत्म हो गई है तो परेशान ना हों। चेहरे पर जैतून का तेल लगाएं और फिर उसके ऊपर ब्लेड का इस्तेमाल करें।

कानों की मैल निकालने के लिए जीतों के तेल की कुछ बूंदें कान में डालें और सो जाएं।

अगर आपको लंबे और मजबूत नाखून चाहिए तो दिन में 2 से 3 बार नाखूनों और उसके आसपास की स्किन पर जैतून का तेल लगाएं।

एड़ियों के फटने पर हम मार्केट से महंगी क्रीम लाकर उसका इस्तेमाल करते हैं, इसके बजाय घर की रसोई में ही रखा जैतून का तेल इस्तेमाल

जैतून के तेल से हम आसानी से मेकअप ब्रश को साफ कर सकते हैं।