1 / 7RSOS Class 10th result 2019 TODAY: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया। राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा संकुल के सभागार में शाम तीन बजे परिणाम जारी किया। 10वीं परीक्षा का आयोजन मार्च- मई 2019 में हुआ था। RSOS Class 10th result का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in/rsos पर छात्र देख सकते हैं। 2 / 7इससे पहले 30 मई को RSOS 12th का रिजल्ट घोषित हुआ था। इस वर्ष 12वीं ओपन परिणाम 34.82% रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.17% ज्यादा है। लड़कों में पराक्रम सिंह शेखावत (87.2%) और लड़कियों में वीनस विश्नोई (81.8%) ने टॉप किया। राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (RSOS) हर साल दो बार मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है।3 / 7rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं4 / 7रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें5 / 710th Result के लिंक पर क्लिक करें6 / 7डिटेल्स डालकर सब्मिट करें 7 / 7आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, अब रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें