Calicut University Result 2019: रिजल्ट घोषित इन आसान स्टेप्स से करें रिजिल्ट चेक

By संदीप दाहिमा | Published: October 22, 2019 04:25 PM2019-10-22T16:25:20+5:302019-10-22T16:25:20+5:30

Next

सबसे पहले इंटरनेट ब्राउज़र पर वेबसाइट uoc.ac.in टाइप करें।

उसके बाद अभ्यर्थी कलीकट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uoc.ac.in पर जाएं।

आपको यहाँ पर एग्जाम रिजेल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

होमपेज पर '1st semester BBA and B.Com result' or '4th-semester M.A Journalism and Mass Communication results' के रिजल्ट पर क्लिक करें।

यहां यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा।

रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।