Tata Safari Dark Edition Launch: नेक्सॉन, हैरियर और अल्ट्रोज के बाद ब्लैक सफारी, जानें कीमत और खासियत

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 17, 2022 05:35 PM2022-01-17T17:35:46+5:302022-01-17T17:40:24+5:30

Next

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी सफारी का डार्क संस्करण पेश किया है। टाटा ने 5 राज्यों की चुनाव को देखते हुए इसे पेश किया है।

इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 19.05 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि सफारी के डार्क संस्करण की बुकिंग शुरू हो गई है। यह वाहन देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है।

बयान में कहा गया है कि यह वाहन एक्सटी+/एक्सटीए+/एक्सजेडए+/ संस्करणों में उपलब्ध है।

इसके अलावा इस वाहन में वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर के साथ वाई-फाई पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले की खूबियां होंगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और उपभोक्ता सेवा) राजन अंबा ने कहा, ‘‘बहुत कम समय में डार्क श्रृंखला हमारी यात्री वाहनों की फॉरेवर श्रृंखला की प्रमुख गाड़ी बन गई है। सफारी डार्क संस्करण को पेश किए जाने के बाद इसकी स्थिति और मजबूत होगी।" 

टाटा सफारी डार्क एडिशन काफी दिन से चर्चा में है। इससे पहले, टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, हैरियर और अल्ट्रोज़ जैसे मॉडलों के डार्क एडिशन मॉडल के डार्क एडिशन वेरिएंट पेश किए थे। इसके अलावा, डार्क एडिशन एडवेंचर और गोल्ड एडिशन के बाद टाटा सफारी के तीसरे विशेष संस्करण के रूप में आता है।