शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े

By संदीप दाहिमा | Published: March 14, 2023 11:36 AM2023-03-14T11:36:43+5:302023-03-14T11:39:11+5:30

Next

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 205.55 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 58,443.40 अंक पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 44 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 17,198.30 अंक पर था। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि 10 शेयर नुकसान में थे। टाइटन, भारती एयरटेल और एलएंडटी लाभ में कारोबार करने वाले प्रमुख शेयरों में थे।

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के विफल होने के कारण ज्यादातर एशियाई बाजार मंगलवार को नुकसान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी नुकसान में रहे थे।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 897.28 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,237.85 अंक पर बंद हुआ था जो इसका यह पांच महीने का सबसे निचला स्तर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,154.30 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,546.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।