Rupee vs Dollar: रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 82.59 प्रति डॉलर पर

By संदीप दाहिमा | Published: March 17, 2023 09:46 PM2023-03-17T21:46:45+5:302023-03-17T21:48:28+5:30

Next

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपये में चार दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ‘ब्रेक’ लगा। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की तेजी दर्शाता 82.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.50 पर मजबूत खुला।

कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 17 पैसे की तेजी के साथ 82.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 82.50 से 82.75 के दायरे में घट-बढ़ हुई।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ब्याज दर बढ़ाने के फैसले से रुपये को मजबूती मिली।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत घटकर 104.20 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.26 प्रतिशत बढ़कर 75.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव हो गया। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 355.06 अंक बढ़कर 57,989.90 अंक पर बंद हुआ।