1 / 8Apple ने भारत में अपना पहला आधिकारिक Apple स्टोर लॉन्च कर दिया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में एप्पल बीकेसी स्टोर का उद्घाटन किया। (फोटो: ट्विटर)2 / 8यह ऐपल स्टोर दूसरे सभी स्मार्टफोन स्टोर्स से काफी अलग है। स्टोर को भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें विभिन्न राज्यों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया हैं। (फोटो: ट्विटर)3 / 8मुंबई के इस ऐपल स्टोर में कंपनी ने 100 लोगों का स्टाफ हायर किया। जो 20 से ज्यादा भाषाओं में कंज्यूमर्स से बातचीत कर सकती हैं। (फोटो: ट्विटर)4 / 8भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है और ऐपल इतने बड़े बाजार को हाथ से जाने नहीं देना चाहता। (फोटो: ट्विटर)5 / 8हालांकि, लंबे इंतजार के बाद ऐपल ने 18 अप्रैल यानि आज भारत में पहला ऐपल स्टोर मुंबई में खोला है। 20 अप्रैल को कंपनी अपना दूसरा ऐपल स्टोर दिल्ली के साकेत में ओपन कर रही हैं। (फोटो: ट्विटर)6 / 8मुंबई में Apple BKC और दिल्ली में Apple साकेत के बाद, दुनियाभर में ऐपल स्टोर की कुल संख्या 552 तक पहुँच जाएगी। (फोटो: ट्विटर)7 / 8भारतीय ग्राहक Apple BKC स्टोर्स पर कंपनी की AI सर्विस 'Apple Genius' से इंटरैक्ट कर सकेंगे। (फोटो: ट्विटर)8 / 8Apple Store सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। आप सप्ताह में सातों दिन यहां सेवा का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक नया आइफोन और कंपनी के अन्य उत्पाद खरीद सकते हैं। (फोटो: ट्विटर)