1 / 4दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 32 रुपया टूटकर 52,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,256 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 2 / 4इस दौरान चांदी की कीमत भी 348 रुपये लुढ़़ककर 57,298 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 3 / 4पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,646 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 1,763 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 19.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। 4 / 4एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और मुद्रास्फीतिक चिंताओं को लेकर मिले-जुले वैश्विक संकेतों की वजह से पिछले कुछ सत्रों में सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई है।’