1 / 6राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 59,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।2 / 6एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर जस की तस बनी रही। 3 / 6एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने का कारोबार स्थिर से सकारात्मक रहा, जो कि पिछले बंद स्तर पर अपरिवर्तित बना रहा।’’ 4 / 6 वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,882 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 5 / 6चांदी की कीमत 22.17 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बनी रही। गांधी ने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण सोने की कीमतें स्थिर रहीं।6 / 6अमेरिका में महंगाई के आंकड़े से यह संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दर में एक बार और बढ़ोतरी कर सकता है।