1 / 6कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपये की गिरावट के साथ 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।2 / 6पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। 3 / 6विदेशी बाजारों में मंदी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 250 रुपये की गिरावट के साथ 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं।’’ 4 / 6चांदी की कीमत भी 650 रुपये औंधे मुंह लुढ़ककर 74,550 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस रह गयी जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस रही।5 / 6कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 292 रुपये की गिरावट के साथ 60,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 292 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,539 लॉट का कारोबार हुआ।6 / 6बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,975.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।