Bank Holidays List May 2021: जल्द निपटा लें काम, मई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 25, 2021 04:04 PM2021-04-25T16:04:24+5:302021-04-25T16:04:24+5:30

Next

नई दिल्ली: नए वित्तीय वर्ष 2021-22 के दूसरे महीने मई में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कुल नौ दिनों के लिए बंद रहेंगे।

इन छुट्टियों को छोड़कर हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसका मतलब है कि मई 2021 में बैंक कुल 9 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, महाराष्ट्र दिवस, रमजान, बुद्ध पूर्णिमा जैसे विभिन्न त्योहारों के कारण मई 2021 में बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं।

बता दें कि सभी राज्‍यों में 5 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं।

1 मई: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस (मजदूर दिवस) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस दिन बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक हॉलीडे के अलावा 8 और 22 मई को माह का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है।

2, 9, 16, 23 और 30 मई को रविवार की छुट्टी रहती है।

14 मई: भगवान श्री परशुराम जयंती, रमजान-ईद, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक। गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रेंज में बंद।

26 मई: बुद्ध पूर्णिमा पर अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है।