1 / 10लीजिए फैंस की बेताबी को देखते हुए कैटरीना कैफ यानि 'बबिता' अपनी हॉट अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने आ गई हैं, जी हां फिल्म का मोस्टअवेटेड सॉन्ग 'हुस्न परचम' आज रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 10शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म जीरो का तीसरा गाना 'हुस्न पर्चम' रिलीज हो गया है।3 / 10फिल्म के और गानों की तरह ये गाना भी जबरदस्त है। गाने में कैटरीना कैफ की अदाएं देख आप जरूर घायल हो जाएंगे। 4 / 10अपने ग्लैमरस अंदाज से कैटरीना बिजली गिरा रही हैं और उनका यह रंगीला अंदाज आज से पहले किसी गाने में नहीं दिखा।5 / 10उनका यह सिजलिंग अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही गाना में कहीं कहीं आपको कैट अपने आइट सांग की भी झलक दे सकती हैं।6 / 10जिस पर सभी अपना दिल हार बैठते हैं। जीरो के सॉन्ग हुस्न परचम के वीडियो में कैटरीना कैफ का बेहद सेक्सी अंदाज देखने को मिल रहा है। 7 / 10हुस्न परचम में कैटरीना के अलावा रोमांस के किंग शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने अभी तक फैंस के बीच जमकर वाहवाही लूट करे हैं।8 / 10इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक शाहरुख खान स्टारर जीरो के डायरेक्टर आनंद एल राय का कहना है कि किंग खान ने अपनी फिल्मों में बड़ी से बड़ी हीरोइन के साथ भले ही रोमांस किया हो लेकिन 'जीरो' में उन्होंने शाहरुख को जिंदगी के साथ रोमांस करवाया है।9 / 10इस गाने के खत्म होते होते शाहरुख खान भी अपने अंदाज में डांस करते हुए नजर आए।10 / 10कैटरीना इस गाने में बेहद हॉट और सेक्सी अदाओं के साथ नजर आ रही हैं, फैंस को उनका यह गाना जरूर पसंद आएगा।