1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में वाणी ने सोशल मीडिया पर बिकीनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर लोया है।2 / 8वाणी की इन पिक्स को देखने के बाद चाहकर भी आप आपनी नजरों को हटा नहीं पाएंगे।3 / 8वाणी की यह बिकीनी पिक उनकी अपकमिंग फिल्म 'वॉर' की है, जिसे वाणी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।4 / 8वाणी जल्द ही कपूर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर में दिखाई देने वाली हैं।5 / 8इस फिल्म के टीजर में वाणी दिखाई दी हैं। पीच कलर की बिकनी में वाणी बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं।6 / 8फोटो शेयर करेत हुए वाणी कपूर ने लिखा, 'लव यू यासमिन, मेरे लिए बेस्ट ट्रेनर बनने के लिए एक अच्छी दोस्त बनने के लिए। थैंक्यू मुझे हमेशा बेहतर बनाने के लिए।' वाणी इस फोटो में समुद्र के किनारे खड़ी नजर आ रही हैं और बेहद सेक्सी लग रही हैं। फैंस उनकी इस फोटो पर लगातार कमेंट और शेयर कर रहे हैं। 7 / 8वाणी जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' में भी अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी।8 / 8इस फिल्म में वाणी संजय दत्त और रणबीर कपूर के साथ लीड में दिखाई देंगी।