1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इस समय सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो केबीसी में पूछे गए रामायण से जुड़े एक आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पायीं।2 / 8इसके बाद से सोनाक्षी को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन इन सब की परवाह किए बिना सोनाक्षी ने एक फिर सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट तस्वीर शेयर की है।3 / 8दरअसल इस एपिसोड में हॉटसीट पर बैठीं थी राजस्थान के बाडमेर की रूमा देवी। उनकी मदद के लिए आई थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा। 4 / 8इस दौरान वह एक सवाल में फंस गई। सवाल था कि रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे। इसके ऑप्शन चार थे- सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम।5 / 8इस सवाल का जवाब देने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने एक पूरी लाइफ लाइन यूज कर ली।6 / 8सोनाक्षी की इस तस्वीर को देखने के बाद आप उनकी इन अदाओं के कायल हो जाएंगे।7 / 8सोनाक्षी हाल ही में फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आईं थी।8 / 8इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ लीड रोल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, कृति कुल्हारी और शर्मन जोशी जैसे कई कलाकार मौजूद हैं।