1 / 5बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। (फोटो- यूट्यूब)2 / 5सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। (फोटो- यूट्यूब)3 / 5पोस्टर में शाहरुख खान पांच अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5पोस्टर के साथ शाहरुख ने दमदार कैप्शन लिखा है, 'ये तो शुरुआत है। न्याय के कई चेहरे...ये तीर हैं...अभी ढ़ाल बाकी है...ये अंत है अभी काल बाकी है. यह पूछता है खुद से कुछ...अभी जवाब बाकी है. हर चेहरे के पीछे एक मकसद है. लेकिन यह एक शुरुआत है...इक्के का इंतजार करें'। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)