1 / 10शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।2 / 10फैंस को इतना वेट करवाने के बाद ट्रेलर से उम्मीद की जा रही थी कि वो सभी के दिल को छू जाएगा। शाहीद कपूर के कबीर सिंह का ट्रेलर उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरा।3 / 10 ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। शाहिद का अंदाज और कियारा की सादगी देखते बन रही है। 4 / 10कियारा के लिए स्टूडेंट्स से लड़ना हो या उसके लिए प्यार जताना शाहिद कपूर का हर अंदाज आपके दिल को भा जाएगा।5 / 10दो मिनट 43 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है और शाहिद कपूर की दीवाना और पागलपन देखने को मिल जाता है।6 / 10स्टोरी की बात करें तो कबीर सिंह कहानी है एक यंग मेडिकल सर्जन की। ये फिल्म एक लव स्टोरी होगी।7 / 10इसी साल 21 जून को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 8 / 10कियारा और शाहिद कपूर की पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे।9 / 10कियारा अडवानी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई लस्ट स्टोरीज में दिखाई दी थीं। वहीं शाहिद कपूर बत्ती गुल मीटर चालू में दिखाई दिए थे। 10 / 10कियारा के फिल्म कलंक में उनके गाने फर्स्ट क्लास के लिए भी उनकी काफी तारीफ हो रही है।