1 / 5अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, फिल्म में अक्षय के साथ परेश रावल और राधिका मदान नजर आ रही हैं।2 / 5फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।3 / 5फिल्म में अक्षय वीर म्हात्रे के रोल को निभा रहे हैं और 1 रुपये में प्लेन की यात्रा करवाने को लेकर मुश्किलों से लड़ते नजर आते हैं।4 / 5खबरों की माने तो ये फिल्म साउथ स्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक बताई जा रही है।5 / 5ट्रेलर के शुरुआत में अक्षय जो वीर म्हात्रे के किरदार में कहते हैं की मैं कर्ज में गर्दन तक कर्जे में डूबा हुआ हूं और जो पैसा आता है वो कर्जा देने में चला जाता है।