1 / 7रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी का 13वां जन्मदिन मनाया है।2 / 7इन तस्वीरों दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।3 / 7बता दें रवीना ने बेटी का जन्मदिन गेटवे ऑफ इंडिया पर सेलिब्रेट किया।4 / 7रवीना ने बेटी राशा के दोस्तों के साथ समंदर के बीचों बीच याचिंग पर सेलिब्रेट किया।5 / 7तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रही हैं।6 / 7रवीना ने अपनी बेटी साथ कैमरा के सामने कई पोज भी दिए है।7 / 7बात करें रवीना की तो वह आखिरी बार फिल्म 'मातृ' में नजर आई थीं।