1 / 8हाल ही में राशि खन्ना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं। खन्ना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।2 / 8इन तस्वीरों में राशि खन्ना बेहद ग्लैमरस अंदाज में स्विमिंग पूल में फैन्स के साथ मस्ती करते नज़र आ रही हैं।3 / 8राशि इन तस्वीरों में ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई नजर आ रही है, फैन्स उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।4 / 8राशि खन्ना साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और मॉडल हैं जो मुख्यतः तेलुगू फिल्म उद्योग में काम करती हैं।5 / 8राशि खन्ना हिंदी फिल्म “मद्रास कैफे” के साथ एक अभिनेत्री के रूप में शुभारंभ किया, जिसमें उन्हें जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका के लिए चुना गया।6 / 8“मद्रास कैफे” के बाद निर्देशक श्रीनिवास अवसाराला ने अपनी तेलुगू फिल्म ओहलु गुसागुलादेड (2014) की पटकथा के साथ राशि खन्ना को प्रस्तावित किया।7 / 8राशि खन्ना ने फिल्म “जोरू” (2014) के लिए अपने पहले गीत “जोरू” को गाया है। राशि खन्ना जल्द शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'राज एंड डीके' में नजर आने वाली हैं।8 / 8राशि खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राशि खन्ना के इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।