1 / 8एली अवराम इन दिनों सोशल मीडिया पर तो धमाल मचा ही रही हैं।2 / 8इसके बाद हाल ही में उनका नया लुक भी बांद्रा में कैमरे में कैद हुआ है।3 / 8एली ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।4 / 8हाल ही में एली का नया गाना 'नचदी फिरांगी' भी रिलीज़ हुआ है।5 / 8इस गाने में एली हॉट और दिलकश अंदाज में नजर आईं।6 / 8बता दें एली 'मिकी वायरस' और 'किस किसको प्यार करूं' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं।7 / 8फैंस को सुनकर खुशी होगी की एली अलू अर्जुन की अगली फिल्म 'ना पेरू सूर्या' में स्पेशल सॉन्ग भी कर रही हैं।8 / 8एली अवराम अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं, खबरों के मुताबिक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से उनका नाम जोड़ा जा रहा था।