1 / 6हाल ही शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया है।2 / 6जी हाँ शाहिद कपूर इस दौरान अपनी बेटी मिशा के साथ पत्नी मीरा राजपित से मिलने देर रात अस्पताल पहुंचे।3 / 6इस दौरान शाहिद पापा बनने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं।4 / 6शाहिद और मीरा के फैंस को इस की बेहद खुशी होगी कि शाहिद दोबारा पापा बने हैं।5 / 6बता दें मीरा ने इससे पहले 26 अगस्त 2016 को बेटी को जन्म दिया था।6 / 6शाहिद ने मीरा से साल 2015 में शादी की थी।