1 / 7मनीष तिवारी की फिल्म 'इस्सक' से बॉलीवुड में डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत कर चुकीं अमायरा दस्तूर का ब्लैक बोल्ड अवतार हाल ही में मुंबई के बांद्रा में नजर आया।2 / 7इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रतीक बब्बर नजर आये थे, फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन अमायरा की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई थी।3 / 7अभी कुछ दिनों पहले ही अमायरा फिल्म 'राजमा चावल' में नजर आईं थी, इस फिल्म में ऋषि कपूर और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में नजर आए थे।4 / 7अमायरा 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर से शुरुआत कर कई कॉमर्शियल विज्ञापनों जैसे डव, क्लीन एंड क्लियर और वोडाफोन में काम कर चुकी हैं।5 / 7अमायरा बॉलीवुड में 'मिस्टर एक्स', 'कूंग फू योगा' और 'कालाकांडी' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।6 / 7खबरों की मानें तो अमायरा जल्द ही कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'मेंटल है क्या' में नजर आएंगी।7 / 7बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के अलावा अमायरा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी हैं, अमायरा साउथ की फिल्मों में काफी फेमस हैं।