1 / 6फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रही है।2 / 6फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, फिल्म ने सातवें दिन 5.58 करोड़ का बिजनस किया है।3 / 6ओएमजी 2 ने सात दिनों में 85.05 करोड़ का बिजनेस किया है।4 / 6फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ [पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं।5 / 6वहीं सातवें दिन के कलेक्शन में 21.62 प्रतिशत की गिरावट आई है।6 / 6फिल्म ओएमजी 2 के मेकर्स को वीकेंड पर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।