1 / 6बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'भैया जी' से बड़े परदे पर धमाल मचाने जा रहे हैं।2 / 6मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।3 / 6मनोज बाजपेयी फिल्म दबंग रोल में नजर आने वाले हैं, ट्रेलर में भी मनोज को जबरदस्त फाइट सीन करते दिखाया गया है।4 / 6ट्रेलर में भाई की मौत के बाद मनोज बाजपेयी कहते हैं, 'अब निवेदन नहीं नरसंहार होगा'।5 / 6फिल्म भैया जी में मनोज के साथ एक्ट्रेस जोया हुसैन, सुविन्द्र विक्की और जतिन गोस्वामी हैं।6 / 624 मई को भैया जी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, देखना होगा की मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग क्या कमाल दिखा पाती है।