1 / 7भारत-नेपाल के बीच चल रह विवाद पर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने एक बार फिर से ट्वीट किया है2 / 7 उन्होंने नेपाल नए राजनीतिक नक्शे का सपोर्ट किया है, उन्होंने नेपाली संसद में पास हुए नक्शे पर खुशी जताई3 / 7मनीषा कोइराला ने इसके साथ ही और ट्वीट किया, 'मैं बस इस बात पर विचार कर रही थी कि नेपाल आज कहां खड़ा है, जहां यह भविष्य में है4 / 7मनीषा ने आगे लिखा इन मोर्चों पर .. हम थोड़े इतिहास को जानते हैं .. यह नहीं कह रहे हैं कि यह अच्छा है या बुरा है. सिर्फ सोच रही हूं5 / 7इन ट्वीट बाद मनीषा कोइराला भारतीय ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई6 / 7कई ट्विटर यूजर्स ने मनीषा कोइराला को भारत छोड़कर जाने के लिए कहा7 / 7एक यूजर ने आरोप लगाया कि वह कितनी स्वार्थी हैं, जिस देश में उन्होंने पूरी जिंदगी काम किया और वह उसके खिलाफ बोल रही हैं