उर्मिला मातोंडकर ने भरा नामांकन, मुंबई नॉर्थ में अपनी सीट पर प्रचार में जुटीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2019 02:44 PM2019-04-08T14:44:32+5:302019-04-17T13:32:29+5:30

Next

पिछले ही महीने कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से अपना नामांकन सोमवार को भर दिया।

उर्मिला ने प्रचार संबंधित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसमें संजय निरूपम और हार्दिक पटेल भी मौजूद थे।

वह अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। उर्मिला का सक्रिय राजनीति में यह पहला क़दम है।

उर्मिला 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। उन्होंने ‘रंगीला, ‘सत्या, ‘खूबसूरत’, ‘जुदाई’ ‘जंगल’ और कई अन्य कामयाब फिल्मों में काम किया।

उर्मिला ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि वह राजनीति में ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं।

वैसे राजनीति में आने के साथ ही उर्मिला विवादों में भी आ गई हैं।

बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने अभिनेत्री और मुम्बई उत्तर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर पर हिन्दू-विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

उर्मिला मातोंडकर और हार्दिक पटेल एक मंच पर। हार्दिक पटेल भी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे हालांकि, एक अदालती फैसले के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

मुंबई में कांग्रेस का प्रचार कार्यक्रम