1 / 7मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान का बेहद स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज पार्टी सेशन के बाद नजर आया।2 / 7बता दें सोनल आखिरी बार जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में नजर आईं थी।3 / 7इस फिल्म में सोनल के अलावा अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, हर्षवर्धन राणे, सोनू सूद, ईशा गुप्ता, दीपिका कक्कड़ अहम किरदार में नजर आए थे।4 / 7सोनल जल्द ही Zee5 की नई वेब सीरीज 'स्काईफायर' में प्रतीक बब्बर के अपोजिट नजर आएंगी।5 / 7सोनल इस वेब सीरीज में हिस्टोरियन मीनाक्षी पीरजादा का किरदार निभाती नजर आएंगी।6 / 7बॉलीवुड में सोनल ने फिल्म 'जन्नत' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।7 / 7इस फिल्म में सोनल के अपोजिट इमरान हाश्मी लीड में नजर आए थे, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी।