जरीना वहाब बर्थडे: ऑन एंड ऑफ स्क्रीन हमेशा रही क्लीन इमेज, पति और बेटे का नहीं छूटता विवादों से नाता

By संदीप दाहिमा | Published: July 17, 2018 07:03 AM2018-07-17T07:03:22+5:302018-07-17T07:03:22+5:30

Next

जरीना वहाब का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 17 जुलाई 1959 को एक मुश्लिम परिवार में हुआ था।

जरीना को तेलुगु, उर्दू, अंग्रेजी के साथ ही हिंदी भाषा का ज्ञान है। इस साल वह अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं।

जरीना ने एफटीआईआई पुणे से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

जरीना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत देव आनंद की 1974 में आई फिल्म इश्क इश्क इश्क से की थी।

जरीना को सही मायनों में पहचान बसु चैटर्जी की फिल्म 'चित्तचोर' से मिली। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।

जरीना ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया है।

वह ज्यादतर फिल्मों व टीवी सीरियल्स में मां के किरदार निभाया है। फिल्म माई नेम इज खान में भी जरीना ने शाहरुख़ खान की मां का रोल निभाया था।

जरीना ने साल 1986 में आदित्य पंचोली से शादी की। दोनों के दो बच्चे सना और सूरज पंचोली है।