पत्रलेखा के कारण सड़क पर आएगा चव्हाण परिवार, पाई-पाई का होंगे मोहताज

By संदीप दाहिमा | Published: June 1, 2023 03:02 PM2023-06-01T15:02:04+5:302023-06-01T15:11:02+5:30

Next

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आप को देखेने को मिलेगा की जल्दी ही चव्हाण परिवार पाई-पाई का मोहताज होने वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सीरियल में दिखाया जा रहा है की पत्रलेखा के लोन के कारण चव्हाण परिवार कर्जे में इतना दब जाएगा उन्हें कंपनी बेचनी पड़ेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

विराट अपने परिवार को बताएगा की लोन चुकाने के लिए कंपनी बेचनी पड़ सकती है ये सुनकर काकू अपने जेवर बेचने के लिए तैयार हो जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं सइ विज्येंद्र काका को उनकी बीमारी की बात बताएगी की उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं शो में सई अब अपनी सास अंबा का घर बसाने की कोशिश करती नजर आने वाली है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

खबरों की माने तो जल्दी ही सई विराट की मदद लेकर अंबा और विज्येंद्र की शादी करवाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)