1 / 10ईशा के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं, वहीं ईशा गुप्ता खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के काम करती नजर आती हैं।2 / 10अब तक ईशा योगा और वर्कआउट करती नजर आ चुकी हैं। फिटनेस के मामले में ईशा लोगों के लिए मिसाल हैं।3 / 10अब एक्ट्रेस ने और खूबसूरत दिखने के लिए डायरेक्ट फेशियल सर्जरी करवाई है।4 / 10सर्जरी ने उनका लुक भी बदल दिया है।5 / 10पिछले कुछ समय से सर्जरी करवाकर नया लुक पाने का चलन काफी बढ़ गया है।6 / 10इसमें अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी शामिल हैं।7 / 10उन्होंने सर्जरी के बाद अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया।8 / 10चेहरे में आए इस बदलाव को लेकर फैंस भी कुछ देर के लिए कन्फ्यूज हो गए।9 / 10चेहरे की सर्जरी की वजह से किसी ने उन्हें पहचाना नहीं तो कुछ को उनका नया लुक पसंद नहीं आया।10 / 10वहीं कुछ फैंस ने उनकी तुलना सीधे काइली जेनर्स से कर दी है।