1 / 5विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म क्रैक रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।2 / 5फिल्म क्रैक को बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 से टक्कर मिल रही है, दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं।3 / 5फिल्म में ग्लैमरस का तड़का एक्ट्रेस नोरा फतेही और एमी जैक्सन ने लगाया है, साथ ही फिल्म में एक्शन का तड़का भी भरपूर मात्रा में हैं।4 / 5पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्रैक ने पंच लगाते हुए 5 करोड़ के करीब कमाई कर ली है, जो 4.45 करोड़ है।5 / 5इससे पहले विद्युत जामवाल आईबी71 और खुदा हाफिज जैसी फिल्मों से धमाल मचा चुके हैं।