1 / 5टीवी सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे की कैसे अनुपमा मालती देवी को खूब सुनाएगी, ये सब सुनकर गुरु मां मालती देवी घबरा जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5वहीं शाह हाउस में डिंपल अपनी कार की चाबी सभी को दिखाकर चिढ़ाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5आगे आप देखेंगे की मालती देवी नोटिस भेज कर डिंपल से कार छीन लेती है और समर को नौकरी से भी निकाल देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5वहीं डिंपल बा की बेइज्जती करेगी ये सब सुनकर अनुपमा का पारा चढ़ जाने वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5इसके बाद समर भी अनुपमा से जबान लड़ाएगा और वहीं अनुपमा डिंपल को चांटा मारेगी और घर का बंटवारा कर देगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)