1 / 6अनुपमा के बीते एपिसोड में आप ने देखा की माया अपने प्लान में कामयाब हो जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6माया छोटी अनु को लेकर चली जाती है और बाद में जब अनु और अनुज को पता चलता है तो वो माया को वीडियो कॉल करते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6वीडियो कॉल पर छोटी अनु कहती है की वो माया के साथ खुश है और कुछ दिन माया के साथ रहने वाली है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6ये सब सुन कर अनुज और अनुपमा रोते बिलखते नजर आते हैं मगर माया को कोई फरक नहीं पड़ता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6अनुपमा और अनुज छोटी अनु से मिलने के कहते है, जिसके जवाब में माया कहती है, 'आखिरी बार वह उन्हें छोटी अनु से मिलवाएगी फिर हमेशा की लिए चली जाएगी'। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुज और अनुपमा छोटी अनु के लिए पार्टी रखते है जिसके बाद माया उसे ले जाने वाली है। (फोटो- इंस्टाग्राम)