1 / 6सीरियल अनुपमा में शाह हाउस में डिंपी ने शाह परिवार में किचन का बंटवारा करवा दिया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6बीते एपिसोड में आपने देखा की रोमिल घर में पार्टी कर रहा होता है, तभी वहां अनुज और अनुपमा और बाकि सब आ जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6अनुज के समझाने पर रोमिल गुस्से में चीजों को फेंकना शुरू कर देता है, जिसके बाद अनुज रोमिल को तमाचा मार देता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6आज के एपिसोड में आप देखेंगे की अंकुश रोमिल को समझाएगा की अनुज और अनुपमा को सॉरी बोलो। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6सॉरी बोलने के बाद रोमिल मन ही मन अनुज और अनुपम से बदला लेने की सोचेगा, वहीं बरखा अनुज से बिजनेस को लेकर बात करेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6इसके बाद अनुज बरखा-अधिक को सारी फाइनेंशियल रिपोर्ट्स दिखाएगा और कहेगा की कंपनी को नुकसान हो रहा है, इसके बाद अनुज कहेगा की 'नए प्रोजेक्ट को पाखी और अनुपमा हैंडल करेंगी'। (फोटो- इंस्टाग्राम)