1 / 6Anupamaa Latest Episode में आप ने देखा की बा कपाड़िया हाउस पहुंचकर अनुपमा को वापस लाने के खूब रोना धोना करती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6वहां बापूजी अनुपमा को वापस जाने के लिए कहते हैं और बा को खूब सुनाते हैं, अनुपमा सबको शांत रहने के कहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6इसके बाद अनुपमा तोषू की देखभाल में लग जाती है और शाम में सबको वापस जाने वाली बात बोल कर चौंका देती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6बा अनुपमा का चेहरा देखती रह जाती है, अनुपमा कहती है 'यहां जितना मेरा रोल था मैंने निभा दिया है, यहां मैं बेटे की लिए आई थी अब बेटी के लिए जा रही हूं'। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6अनुज अनुपमा को शाह हाउस भेजने के लिए राजी हो जाता है और अनुपमा बा के साथ शाह हाउस पहुंच जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6जाते जाते अनुपमा बा से कहती है, 'वहां पे रोल निभाने जा रही हूं हीरोइन का रोल'। (फोटो- इंस्टाग्राम)