1 / 6टीवी शो अनुपमा में कपाड़िया हाउस में माया अनुज के करीब जाने का प्लान बना रही है, जल्दी ही अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां पैदा होने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6पिछले एपिसोड में दिखाया गया था की तोषू बेड से गिर जाता है और बा किंजल और काव्या से काफी नाराज होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6वहीं बा अब कपाड़िया हाउस जाकर अनुपमा को शाह हाउस ले जानें के लिए गिड़गिड़ाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6ये सब इमोशनल ड्रामा देखकर अनुज नाराज होता है क्यों की अनुपमा बा को मना नहीं कर पाती। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6ये सब देखकर माया काफी खुश हो जाती है और कहती है अब 'मिशन माया' शुरू करेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6शाह हाउस जाने के बाद अपुपमा तोषू की देखभाल में लग जाती है, अपुपमा अनुज को फोन करती है और अनुज कहता है की उसके पास बात करने का समय नहीं है। (फोटो- इंस्टाग्राम)