1 / 5टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसे देखकर दर्शक नाखुश नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5प्रोमों में गुरुमां मालती देवी अनुपमा से अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अनु से शीला की जवानी गाने पर डांस करवा रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5वहीं अनुपमा की छोटी बहू डिंपी अखबार में अनुपमा के खिलाफ इंटरव्यू देगी और ये बात सुनते ही शाह हाउस में सभी शौक रह जाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5डिंपी का अनुपमा के खिलाफ अखबार में इंटरव्यू देना बा को बिक्लुल भी पंसंद नहीं आएंगे और वो बहुत गुस्सा करती नजर आने वाली हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5वहीं वनराज और अनुज आने वाले तूफान को लेकर चिंता करते नजर आने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)