1 / 6सीरियल में आज दिखाया जाएगा की अनुपमा दिया की कहानी सुनकर इमोशनल हो जाएगी और भगवान से दुआ करेगी लेकिन तभी अनुपमा का पैर स्लिप हो जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6अनुपमा को फिसल कर गिर रही होती है और यशदीप उसे संभाल लेता है ऐसे में तोषू और अनुज वहीं आ जाते हैं, ऐसे में तोषू कहता है देखा आपने मम्मी अपने बॉस के साथ कितनी खुश हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6तोषू कहता है यहां लोगों को इतना वर्क एक्सपीरियंस होने पर ही जॉब नहीं मिलती है मम्मी को देखो, तभी अनुज उसे टोक देता है की वो मां है तुम्हारी, तोषू बात बदलते हुए कहता है मेरा वो मतलब नहीं था। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6इसके बाद तोषू और अनुज अनुपमा और यशदीप से मिलते हैं और बात करते हैं, इधर दूसरी तरफ दिखाया जाता है की डिम्पी काव्या के सामने रोती है और कहती है और कभी-कभी मन करता है कहीं भाग जाऊ, काव्या और डिम्पी की सारी बातें पाखी छुपकर सुन लेती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6आगे दिखाया जाता है की अनुज अपने कार्निवल इवेंट में यशदीप से स्टाल लगाने के लिए कहता है, और अनुपमा के कहने के बाद यशदीप मान जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6प्रोमों में दिखाया जाएगा की अनुज ड्रिंक करके अनुपमा को कॉल करता है और अपनी फीलिंग शेयर करता है, अनुज कहता है तुमने मुझे पराया कर दिया, आगे शो में देखना होगा की अनुज अब क्या करने वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)