1 / 5आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की पाखी रोमिल के पास जाकर माफी मांगेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5रोमिल कहेगा की तुम्हारी वजह से मेरी दोस्तों के सामने उसकी बेइज्जती हुई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5पाखी रोमिल से कहेगी की वो अधिक के बारे में किसी से कुछ ना बताए लेकिन रोमिल कहेगा कि अगर वो और उसका पति उसके रास्ते में आए तो वो किसी को कुछ भी बता सकता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5आप देखेंगे की अनुपमा को सच पता चल जाएगा की अधिक ने पाखी के ऊपर हाथ उठाया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5अनुपमा पाखी को लाख समझाएगी की किसी को भी हाथ उठाने का अधिकार नहीं है, लेकिन अधिक की हरकतों पर पर्दा डालती नजर आएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)