Anupamaa: अनुपमा ने लगाई बरखा-माया की क्लास, प्रोमों देख उछल पड़े फैंस
By संदीप दाहिमा | Published: May 31, 2023 05:24 PM2023-05-31T17:24:21+5:302023-05-31T17:27:27+5:30
टीवी सीरियल अनुपमा में आप देखेंगे की लीला अनुज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर सवाल करती है जिसके जवाब में अनुपमा कहती है वो एक दूसरे से प्यार करते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
ये बात सुनकर माया भड़क जाती है और अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए कहती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
अनुज कहेगा की वो अनु को तलाक देने के बजाय मर जाएगा और माया को अनुज अनुपमा साथ में चेतावनी देते हैं की फिर से तलाक के बारे में बोलने की हिम्मत न करे। (फोटो- इंस्टाग्राम)
शो में आप देखेंगे की माया अनुपमा पर अनुज को छीनने का आरोप लगाती नजर आएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)
वनराज भी बीच में बोलेगा जिसके जबाव में अनुपमा कहेगी की पति-पत्नी के बीच में बोलने का किसी को भी अधिकार नहीं है। (फोटो- इंस्टाग्राम)