1 / 6लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे तोषू अपनी मां से बहस करेगा की वो चोर नहीं है, घरवालों के सामने तोषू की पत्नी उसकी पोल खोल कर रख देगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6लीला और वनराज ये सब सुनकर चौंक जाएगें और किंजल बताएगी की अनुपमा न होती हो यहां सब बिगड़ जाता। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6उधर शाह हाउस में पाखी बापूजी से बाहर जाने को लेकर बहस करेगी और उसके हाथ से फाइल गिर जाएगी जिसमें वो कुछ छुपाने की कोशिश करेगी और वहां से भाग जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6तोषू सबके सामने अपनी पत्नी किंजल और घरवालों से माफी मांगेगा और आखिरी एक मौका मांगेगा सभी घरवाले तोषू को एक और मौका देंगें। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 6ऑफिस में अनुज तोषू पर विश्वास करके तिजोरी की चाबी उसको दे देगा जिसमें करोड़ों की ज्वेलरी होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 6इधर प्रोमों में दिखाया जाएगा की इवेंट के दौरान ज्वेलरी चोरी हो जाएगी जो शायद चेकिंग के समय अनुपमा के बैग में मिलेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)