सौरभ गांगुली भी है बाइक्स के शौकीन, खरीदी 3.49 लाख रुपये की BMW G 310 GS मोटरसाइकिल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 9, 2019 07:43 AM2019-02-09T07:43:39+5:302019-02-09T07:43:39+5:30

Next

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीएमडब्ल्यू की नई बाइक खरीदी है, जिसकी दिल्ली के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 3.49 लाख रुपये है। गांगुली ने ने BMW G310 GS मोटरसाइकिल खरीदी है, जो भारत में पहली बार लॉन्च हुई है। सौरव गांगुलीबीएमडब्ल्यू की बाइक खरीदने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं।

बीएमडब्लू अपनी बाइक पर 3 साल के लिए असीमित किलोमीटर की वारंटी दे रही है, जिसे 4 से 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि दोनों ही बाइक का उत्पादन तमिलनाडु के होसूर स्थित टीवीएस प्लांट में किया गया। यहां पहली बार भारत में बीएमडब्ल्यू बाइक बनाई गई।

बीएमडब्ल्यू जी310 आर और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस दोनों 313 सीसी की हैं। इसके अलावा इनमें लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व के साथ सिंगल सिलिंडर यूनिट है।

बीएमडब्ल्यू की इन दोनों बाइकों में DOHC सिलेंडर हेड दिया गया है, जिसे पहले TVS Apache RR 310 में देखा गया है। इस बाइक में 6 गीयर हैं। इंजन 34 हॉर्स पावर एनर्जी प्रोड्यूस करती है और 28 एनएम का पीक टॉर्क देती है। बीएमडब्ल्यू जी310 आर और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस दोनों में ट्यूबलर स्टील फ्रेम, फाइव-स्पोक एलॉय व्हील और एबीएस मिलते हैं।

सौरव गांगुलीबीएमडब्ल्यू की बाइक खरीदने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले पिछले साल एक अन्य क्रिकेटर युवराज सिंह ने BMW G310 R बाइक खरीदी थी। जिसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 2.99 लाख रुपये थी। युवराज उस वक्त बीएमडब्लू बाइक खरीदने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी थे।

बीएमडब्ल्यू के BMW G310 GS और BMW G310 R में दोनों बाइकों में DOHC सिलेंडर हेड दिया गया है, जिसे पहले TVS Apache RR 310 में देखा गया है। इस बाइक में 6 गीयर हैं। इंजन 34 हॉर्स पावर एनर्जी प्रोड्यूस करती है और 28 एनएम का पीक टॉर्क देती है।

बीएमडब्लू जी310 आर 3 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। यह बाइक स्टाइल एचपी, कॉस्मिक ब्लैक और रेसिंग रेड कलर में उपलब्ध है। बीएमडब्लू ने रेसिंग रेड कलर में पहली बार अपनी बाइक को लॉन्च किया है।