1 / 6HMSI (Honda Motorcycle and Scooter India) ने भारतीय बाज़ार में 2018 Honda CB Hornet 160R को लॉन्च कर दिया है। 2 / 6बाइक के CBS ट्रिम की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 84,675 रुपये रखी गई है। 3 / 6साथ ही इस बाइक को अब सिंगल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से भी लैस कर दिया गया है।4 / 6इस बाइक में 162.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 14.9 बीएचपी का पावर और 14.5Nm का टॉर्क देता है।5 / 6 इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप लगाया गया है। 6 / 62018 Honda CB Hornet 160R अपने मुकाबले की बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।