COVID-19: एचएमएसआई ने वारंटी, मुफ्त सर्विस को 31 जुलाई तक बढ़ाया

By भाषा | Published: May 17, 2021 11:58 AM2021-05-17T11:58:20+5:302021-05-17T12:36:48+5:30

Kovid-19: HMSI extends warranty, free service till 31 July | COVID-19: एचएमएसआई ने वारंटी, मुफ्त सर्विस को 31 जुलाई तक बढ़ाया

COVID-19: एचएमएसआई ने वारंटी, मुफ्त सर्विस को 31 जुलाई तक बढ़ाया

Highlightsदेश में सभी डीलरशिप पर वारंटी और मुफ्त सर्विस की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ायावारंटी एक अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच खत्म हो रही थीयह विस्तार उन ग्राहकों के लिए लागू है, जो पहले से लाभ ले रहे थे

नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में सभी डीलरशिप पर वारंटी और मुफ्त सर्विस की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि यह विस्तार उन ग्राहकों के लिए लागू है, जिनके वाहन की मुफ्त सर्विस, वारंटी और विस्तारित वारंटी एक अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच खत्म हो रही थी।

कई राज्यों में आवाजाही पर प्रतिबंधित का सामना करने वाले ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए कंपनी ने कहा कि वे 31 जुलाई 2021 तक अपनी सुविधानुसार इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: HMSI extends warranty, free service till 31 July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे