Auto Expo 2018: uniti one की इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, 2020 में होगी लॉन्च

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 8, 2018 03:00 PM2018-02-08T15:00:49+5:302018-02-08T15:06:32+5:30

Next

कंपनी uniti ने अपनी पहली फुल्ली यानी शत प्रतिशत इलेक्ट्रिक कार को ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया।

यह कार जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आ जाएगी।

कंपनी के मुताबिक इसकी अधिकत स्पीड 160 किलोमीटर यानी करीब 100 मील है।

कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह 0-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 3.5 सेंकड में ही पकड़ सकती है।

इसकी बैटरी महज 30 मिनट में चार्ज हो सकती है।

एक बार बैटरी के फुल चार्ज होने पर इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

मात्र 1 हजार रुपये में इसकी प्रीबुकिंग की जा सकती है। यह ऑफर केवल आज के लिए है।