माधुरी दीक्षित की इनोवा क्रिस्टा कार है सबसे अलग, तस्वीरें देख करोड़ों की महंगी कार भूल जाएंगे आप

By रजनीश | Published: April 7, 2020 02:32 PM2020-04-07T14:32:36+5:302020-04-07T14:55:08+5:30

Next

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की लाइफ में वैसे तो किसी तरह के लग्जरी की कमी नहीं है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि करोडों रुपये की महंगी कारों से चलने वाली माधुरी ने हाल ही में अपने कारों की लिस्ट में टोयोटा की इनोवा कार को शामिल किया है। माधुरी ने साल 2018 में अपने गैराज में मर्सिडीज की मेबैक S560 कार को शामिल किया था। बात कर लेते हैं कि इनोवा में ऐसा क्या है खास जिसका इस्तेमाल माधुरी करेंगी..

दरअसल माधुरी ने जिस इनोवा कार को अपने गैरेज में शामिल किया है वो बाहर से दिखने में तो आपको साधारण इनोवा क्रिस्टा जैसी ही दिखेगी लेकिन अंदर से इसका इंटीरियर सामान्य इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग है। माधुरी ने इस इनोवा को कस्टमाइज कराया है।

माधुरी की कार को कस्टमाइजेशन के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी डीसी (DC) ने कस्टमाइज किया है। डीसी2 के फाउंडर दिलीप छाबड़िया के मुताबिक कस्टमाइजेशन के बाद इनोवा क्रिस्टा मर्सिडीज की एस-क्लास से ज्यादा कंफर्टेबल है।

कस्टामाइज्ड इनोवा में बेहतरीन लाइटिंग, शानदार लेदर अपहोलस्ट्री दी गई है। इसके इंटीरियर में वुड और एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि कार कस्टामाइजेशन के बाद भी 7-सीटर ही है। कई लोग ज्यादा लेग रूम के लिए कई बार थर्ड रो को हटा देते हैं।

कार की मिडिल रो में इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल इंडिविजुअल आर्म चेयर दी गई है। इसके साथ ही इन चेयर्स में थाई सपोर्ट और इंडिविजुअल इंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।

माधुरी दीक्षित जिस कस्टमाइज इनोवा कार को इस्तेमाल करती हैं वह पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरियंट है। हालांकि इसके कस्टमाइजेशन में कितना खर्च आया इसके बारे में डीसी ने कई जानकारी नहीं दी है।

कस्टमाइज करने वाली कंपनी ने कार में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। मतलब इसके इंजन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

इस कार को तैयार करने में लगभग महीने भर का समय लगा है। कार में टॉप क्लास का ऑडियो सिस्टम दिया गया है। कार का कंफर्ट लेवल ऑडी A8 और बेंटले के लेवल का दिया गया है।

कार के पूरे इंटीरयर में एंबीएंट लाइट का शानदार फीचर दिया गया है इसके साथ ही कार की छत पर तारों जैसी टिमटिमाती हुई लाइट्स दी गई हैं।

आमतौर पर इनोवा को कस्टमाइज करने की डीसी की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होती है। इनोवा अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती है।