इनकम टैक्स बचाने के लिए यूलिप या ईएलएसएस हैं बेहतरीन विकल्प, ऐसे करें निवेश
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 12, 2018 17:45 IST2018-11-12T17:45:09+5:302018-11-12T17:45:26+5:30
टैक्स सेविंग के लिए ईएलएसएस सबसे अच्छा विकल्प है। ईएलएसएस के जरिए बचत के साथ इक्विटी में निवेश का विकल्प मिलता है।

इनकम टैक्स बचाने के लिए यूलिप या ईएलएसएस हैं बेहतरीन विकल्प, ऐसे करें निवेश
अगर आप टैक्स सेविंग के के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि टैक्स केवल 80सी सेक्शन के अलावा भी कई ऐसे विकल्प हैं जिससे आपका टेक्स बच सकता है। हम आपको उन विकल्पों के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि कैसे अपने टैक्स सेविंग कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि इसमें कैसे निवेश करें। हम इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम और यूलिप की के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम ईएलएसएस कैटेगरी के टैक्स सेविंग निवेश के बारें में तो हम सब जानते हैं, इसमें निवेश करने से लोग घबराते हैं।
मालूम है कि 80सी के तहत निवेश पर करने पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट हासिल होती है। इसके 80सीसीडी के जरिए एनपीएस के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है। 80सी में निवेश के विकल्प के तौर पर लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम, नॉन कम्युटेबल डेफेर्ड एन्युटी, पीपीएफ, 5 साल का फिक्स्ड डिपॉजिट, नाबार्ड के बॉन्ड, सीनियर सिटीजन स्कीम और पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी शामिल हैं।
ईएलएसएस में करें निवेश
बता दें कि टैक्स सेविंग के लिए ईएलएसएस सबसे अच्छा विकल्प है। ईएलएसएस के जरिए बचत के साथ इक्विटी में निवेश का विकल्प मिलता है। पिछले 3 साल में ईलएसएस के रिटर्न 17.8 फीसदी के आसपास रहे हैं। ईएलएसएस में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है। टॉप ईएलएसएस फंड में डीएसपी ब्लैकरॉक टैक्स सेवर, प्रिंसिपल टैक्स सेविंग फंड, एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड, कोटक टैक्स सेवर स्कीम और एलएंडटी टैक्स एडवांटेज फंड शामिल हैं।
यूलिप में भी कर सकते हैं विकल्प
ईएलएसएस के बाद यूलिप टैक्स सेविंग का अच्छा विकल्प है। यूलिप यानि यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान। यूलिप में इंश्योरेंस और निवेश एक साथ होता है। यूलिप में प्रीमियम का कुछ हिस्सा इंश्योरेंस के लिए कटता है, जबकि प्रीमियम का बाकी हिस्सा निवेश होता है। यूलिप के तहत इक्विटी, डेट और बैलेंस फंड में निवेश का विकल्प दिया जाता है।