ईपीएफ फंड को कैसे करें आसानी से ट्रान्सफर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 28, 2017 08:08 IST2017-12-26T16:29:44+5:302017-12-28T08:08:09+5:30

ईपीएफओ में एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ईपीएफ बैलेंस टांसफर करवाने में बहुत दिक्कत होती थी। लेकिन अब इस प्रोसेस बहुत आसन हो गया है।

Transfer your EPF fund easily | ईपीएफ फंड को कैसे करें आसानी से ट्रान्सफर

ईपीएफ फंड को कैसे करें आसानी से ट्रान्सफर

हम जब एक कंपनी से दूसरी कंपनी में शिफ्ट होते हैं तो जो सबसे ज्यादा दुविधा वाला काम होता है वह यह कि ईपीएफ कैसे ट्रांसफर करें।  पहले ईपीएफओ में एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ईपीएफ बैलेंस टांसफर करवाने में बहुत दिक्कत होती थी। लेकिन अब इस प्रोसेस बहुत आसन हो गया है।अब आप ऑनलाइन भी ईपीएफ ट्रांसफर कर सकते हैं। ईपीएफ ट्रान्सफर करने के लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। 

ईपीएफ ट्रांसफर के तरीके

ईपीएफओ ने ईपीएफ ट्रांसफर के नए नियम के लागू करने के साथ-साथ पुराने प्रोसेस को बंद नहीं किया हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक इनमें से कोई भी प्रोसेस चुन सकते हैं। अगर आपको कंप्यूटर को बेसिक भी आता हो तो ऑनलाइन प्रोसेस आपके लिए बेस्ट होगा।  इससे आप समय भी बचा सकते हैं।  इसके अलावा ऑफलाइन तो हैं ही आपका। 

ईपीएफ ट्रांसफर के लिए ऑफलाइन प्रोसेस

ऑफलाइन ईपीएफ ट्रांसफर की प्रोसेस के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है। इसके बाद आपकी मौजूदा कंपनी इस फॉर्म को ईपीएफओ को ट्रांसफर करेगी। बाद में ईपीएफओ आपके इस फॉर्म को आपकी पुरानी कंपनी को ट्रांसफर करेगा। पुरानी कंपनी से जानकारी वेरिफाइड होने पर ईपीएफओ पुरानी कंपनी से पैसाा नई कंपनी में ट्रांसफर कर देगा। इस प्रोसेस में प्रिंटेड फॉर्म भेजा जाता है इसलिए इसमें समय ज्यादा लगता है।

ईपीएफ ट्रांसफर के लिए आनलाइन प्रोसेस

ईपीएफ ट्रांसफर के लिए आनलाइन प्रोसेस आसान के साथ साथ टाइम सेवर भी है। इसमें फॉर्म एक कंपनी से दूसरी कंपनी नहीं भेजना नहीं पड़ता। ऑनलाइन में ईपीएफ इलेक्ट्रॉनिक तौर पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। कंपनी की तरफ से भी आनलाइन ही वेरिफाइड कर दिया जाता है।

ईपीएफ ट्रान्‍सफर प्रोसेस चुने कैसे 

हम हमेशा यही कोशिश करते हैं की आसान से आसान प्रोसेस ही अपनाएंगे, लेकिन ये आसान प्रोसेस हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। आसान प्रोसेस अपनाने के लिए आपको कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा। 

एक कर्मचारी एक अकाउंट

ये सबसे आसान प्रोसेस है। इसके लिए ईपीएफओ दिन रात काम करके लोगों के पैसे ट्रांसफर कर रहा है। इसमें आप एक से ज्यादा ट्रांसफर के लिए अर्जी दे सकते हैं। ईपीएफओ के मुताबिक इससे अकाउंट को संगठित किया जा रहा है। ये आनलाइन प्रोसेस है और इसमें कम मुश्किलें आती है।

ईपीएफ ट्रान्सफर करते समय इनका रखें ध्यान

-आपने अपना आधार नंबर यूएएन नंबर से लिंक करवा दिया है।
-कंपनी ने आपके आधार को वेरिफाइड कर दिया हो।
-आपकी पर्सनल इनफार्मेशन आधार के डेटा से मैच हो गया हो।
-आपने अपना बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड नंबर ईपीएफओ को दे दिया हो।
-आपका नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम सभी अकाउंट में मैच हो।

Web Title: Transfer your EPF fund easily

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे