इनकम टैक्स भरने वालों के लिए बड़ी खबर है। नए साल से ही टैक्स से संबंधित तारीखें शुरू हो जाती है। टैक्स से संबंधित पहली तारीख 15 जनवरी 2020 है। इनकम टैक्स से जुड़ी जरूरी तारीख जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसे जानकर ही आप टैक्स से संबंधित किसी तरह का जोखिम या नुकसान से बच सकते हैं।
जनवरी 2019-2020 15 जनवरी 2020: को वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स (टीसीएस) का स्टेटमेंट जमा करने की अंतिम तारीख होती है। इसके बाद आपको 30 जनवरी 2019-2020 को टीसीएस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। 30 जनवरी 2020: टैक्स का TDS रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख
फरवरी 2019-2020 15 फरवरी 2020: 31 दिसंबर 2019 की तिमाही की सैलरी को छोड़कर पेमेंट्स के लिए आपको TDS जारी करने की आखिरी तारीख
मार्च 2019-2020 15 मार्च 2020: वित्त वर्ष की अडवांस टैक्स की चौथी किस्त की अंतिम तारीख 31 मार्च 2020: तिमाही वित्त वर्ष के लिए FY2018-19 का लेट हुआ या रिवाइज्ड ITR भरने की आखिरी तारीख।
मई 2019-202015 मई 2020: 31 मार्च 2020 को खत्म होने वाली वित्त वर्ष की तिमाही के लिए डिपॉजिट टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स( टीसीएस) के स्टेटमेंट को फाइल करने की डेडलाइन है।31 मई 2020 को टीसीएस डिपॉजिट पर TDS रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन है।
जून 2019-20 15 जून 2020 को FY2020-21 के लिए अडवांस टैक्स की पहली किस्त भरने की अंतिम होती है। इसके बाद 30 जून कर्मचारियों को फार्म-16 जारी करने की लास्ट तारीख। साथ ही इसी दिन सैलरी से अतिरिक्त होने वाली आय के लिए तिमाही TDS सर्टिफिकेट (16A) जारी करने की तारीख।
जुलाई2019-20 15 जुलई 2020 को 30 जून 2020 को खत्म हुई तिमाही के लिए TCS स्टेटमेंट फाइल करने की आखिरी तिथि होती है। 30 जुलाई 2020 की तारीख को 30 जून 2020 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकिट जारी करने की आखिरी तारीख है।31 जुलाई 2020 के दिन जून 2020 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए TDS जमा करने की तारीख।31 जुलाई2020 को इंडिविजुअल्स, हिंदू विभाजित परिवार (HUFs) और अन्य एसेट्स के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है।
अगस्त 2019-2020 15 अगस्त 2020 को सैलरी के अलावा अन्य प्रकार की आय के लिए तिमाही TDS सर्टिफिकेट जारी करने की अंतिम तिथि।
सितंबर 2019-2020 15 सितंबर 2020 को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए अडवांस टैक्स की दूसरी किस्त की अंतिम तारीख होती है। 30 सितंबर 2020 की तारीख को जिन एसेट्स की अकाउंट बुक्स का ऑडिट करना हो उसके लिए आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तिथि।
2019-2020 अक्टूबर15 अक्टूबर 2020 को 30 सितंबर 2020 को खत्म हुई तिमाही के लिए टीसीएस डिपॉजिट का स्टेमेंट फाइल करने की तारीख।30 अक्टूबर 2020 की तारीख को तिमाही टीसीएस जारी करने की आखिरी तारीख।31 अक्टूबर 2020 को 30 सितंबर 2020 को खत्म को खत्म हुई तिमाही के लिए जमा TDS के लिए स्टेटमेंट फाइल करने की डेडलाइन।
नवंबर 2019-202015 नवंबर 2020 सैलरी के अलावा अन्य आय के लिए TDS सर्टिफिकेट इश्यू करने की तारीख।30 नवंबर 2020 ऑडिटेड बुक्स और इंटरनैशनल ट्रांजैक्शन्स वाले एसेट्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख।
दिसंबर 2019-2020 15 दिसंबर 2020 FY 2020-21 के लिए अडवांस टैक्स की तीसरी इन्सटॉलमेंट की यह अंतिम तारीख होती है।
आप ऊपर बताई गईं तारीखों को ध्यान में रखकर टैक्स से संबंधित की भी जोखिम से बच सकते हैं।